धमाकेदार रहेगा अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन, कर सकती है इतने करोड़ की कमाई
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 5:31:54
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' कल स्वतंत्रता दिवस यानि 15अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म खेल पर आधारित है। इस फिल्म से टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। इसमें अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी देशभक्ति की भावना से भरपूर है। 'गोल्ड' हॉकी कोच बलबीर सिंह की जीवन पर आधारित है। जिसने आजादी के बाद भारत को पहला गोल्ड दिलाया था।
'गोल्ड' रिलीज के पहले ही अपने कहानी को लेकर को काफी चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पहले ही हिट हो चुका है। इसलिए अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है। हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, 'गोल्ड' को लगभग 2500 से 3000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया जा रहा है। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आसानी से पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म में भारत के स्वर्णिम इतिहास को बड़े परदे दिखाया जायेगा, जिसे देखने के लिए हर उम्र के दर्शक सिनेमाघरों में जायेंगे। फिल्म की कहानी ऐसी है, जो देश के हर वर्ग के लोगों को खुद से जोड़ती है। बड़े शहरों का मल्टीप्लेक्स हो या छोटे शहरों का सिंगल स्क्रीन यह फिल्म हर जगह चलने वाली है। इसके साथ ही छुट्टी वाले दिन ये फिल्म रिलीज हो रही है। इसलिए बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट ऐसा अनुमान लगा रहे है कि फिल्म अपने पहले दिन बंपर कमाई कर सकती है।
आपको बता दें कि यह फिल्म 12 अगस्त 1948 के यादगार लम्हों की कहानी है, जब आजादी के 362 दिन बाद लंदन के वेंबले स्टेडियम में, भारत ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था।