भारतीय राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की अगली फिल्म में दिख सकतें है संजय दत्त!

By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Mar 2018 11:04:30

भारतीय राजनीति पर आधारित प्रकाश झा की अगली फिल्म में दिख सकतें है संजय दत्त!

‘भूमि’ से बॉलीवुड में वापसी करने वालें संजय दत्त इस समय ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वही बॉलीवुड को ‘राजनीति’, ‘आरक्षण’, ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्में देने वालें प्रकाश झा अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और वो इसे शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश झा अपनी इस नई फिल्म में संजय दत्त को लेने के बारे में सोच रहे हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया है कि, ‘प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है, जो कि भारतीय राजनीति के आस-पास गढ़ी गई है। प्रकाश झा इस फिल्म को संजय दत्त के साथ बनाने की सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि उन्होंने फिल्म में जो किरदार गढ़ा है, उसके साथ संजय दत्त पूरा न्याय कर सकते हैं। हालांकि संजय दत्त इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं, यह पक्का नहीं हो पाया है।’

bollywood,prakash jha,sanjay dutt ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,संजय दत्त,प्रकाश झा

जेल से बाहर आने के बाद संजू जिस तरह की फिल्में कर रहे हैं, उसके मुताबिक प्रकाश झा की फिल्म उनके करियर के लिए अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा कब तक होती है, यह देखने वाली बात होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com