
पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचती हैं। हाल ही में एक बार फिर पूनम पांडेय ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। इस बार भी उन्होंने अपनी एक टॉपलेस फोटो शेयर कर 'द वॉल' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड को विश किया है। बता दें कि आज राहुल द्रविड का जन्मदिन है इस मौके पर राहुल को विश करने के लिए पूनम पांडे का ये तरीका सबसे अनोखा है।
वैसे एक बात तो कहनी पड़ेगी कि पूनम पांडे अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं। हर बार उनका अंदाज एकदम जुदा रहता है। खेर आप भी तस्वीर देखे और मजे करें...
#HappyBirthdayDravid
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) January 11, 2018
"No caption" pic.twitter.com/lxhuJXHUJT
















