पूजा हेगड़े को याद आए साजिद खान, ‘हाउसफुल-4’ में आएंगी नजर

By: Geeta Tue, 05 Feb 2019 6:36:54

पूजा हेगड़े को याद आए साजिद खान, ‘हाउसफुल-4’ में आएंगी नजर

पिछले कुछ दिनों से पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मीडिया में चर्चा का विषय हैं। इसलिए नहीं कि उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की है बल्कि इसलिए कि उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए अक्षय कुमार निर्देशक से अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में उनके अपोजिट पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को लेने के लिए कह रहे हैं। पूजा ने पिछले दिनों अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल-4 में काम किया है।

हाउसफुल-4 (Housefull-4) का निर्देशन पहले साजिद खान (Sajid Khan) कर रहे थे। मीटू मामले में साजिद खान का नाम सामने आने के बाद उन्हें हाउसफुल-4 का निर्देशन छोडऩा पड़ा था। उनकी जगह इस फिल्म को लेखक फरहाद सामजी ने निर्देशित किया। फरहाद इससे पहले हाउसफुल-3 का निर्देशन कर चुके हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में पूजा हेगड़े भी दिखायी देंगी।

bollywood,pooja hegde,sajid khan,Akshay Kumar,rohit shetty,housefull 4 ,बॉलीवुड,पूजा हेगड़े,अक्षय कुमार,हाउसफुल 4,रोहित शेट्टी,साजिद खान,सूर्यवंशी

हाल ही में जब उनसे इस फिल्म को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म ज्यादा री शूट नहीं हुई है। हम सभी खुश है कि हमने इसे सही वक्त पर पूरा कर लिया। फरहाद ने ही फिल्म लिखी है तो वे बेहतर जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से क्या चाहिए।’ इस मौके पर पूजा ने यह भी कहा कि वे साजिद को सेट पर मिस करती हैं।

bollywood,pooja hegde,sajid khan,Akshay Kumar,rohit shetty,housefull 4 ,बॉलीवुड,पूजा हेगड़े,अक्षय कुमार,हाउसफुल 4,रोहित शेट्टी,साजिद खान,सूर्यवंशी

पूजा हेगड़े हिन्दी से ज्यादा साउथ में सक्रिय हैं। वे कहती हैं, ‘बॉलीवुड में पापाराजी कल्चर बहुत ज्यादा है, पर साउथ में यह बिलकुल नहीं है। हमें वहाँ यह चिन्ता नहीं करनी पड़ती कि ट्रैवल और वर्कआउट करते वक्त हम क्या पहने हैं।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com