सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, देशभर में रिलीज होगी 'पद्मावत'
By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 1:23:37
विवादों में चल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होगी। वही जिन राज्यों में इस पर बैन लगाया गया था उस ऑर्डर पर स्टे लगा दिया गया है। बता दे, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने यहां बैन कर दिया था। जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निराशा का माहौल पैदा हो गया था। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वो उनकी फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने की इजाजत दे। सुप्रीम कोर्ट सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि फिल्म की रिलीजिंग के दौरान ये राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे कानून व्यवस्था को संभालें।
इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माताओं को बहुत बड़ी राहत मिली है। आखिरकार फिल्म पद्मावत को 190 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया है। ऐसे में अगर यह किसी राज्य में रिलीज नहीं होती तो इसकी कमाई पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता।
Supreme Court stays notification by Madhya Pradesh, Haryana, Rajasthan and Gujarat, grants green signal to release of the film #Padmaavat. pic.twitter.com/Aqsi4x9meX
— ANI (@ANI) January 18, 2018