अगर फिल्म का किरदार मजबूत है, तो छोटे किरदार से फर्क नहीं पड़ता : सोनम कपूर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 12:20:07

अगर फिल्म का किरदार मजबूत है, तो छोटे किरदार से फर्क नहीं पड़ता : सोनम कपूर

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पैडमैन' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि अगर फिल्म का किरदार मजबूत है, तो छोटे किरदार से फर्क नहीं पड़ता।

फिल्म 'नीरजा' में अपने अभिनय के लिए सोनम को ना केवल सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कारों में उनके नाम का विशेष उल्लेख भी किया गया।

फिल्म चुनने के मानदंड बदलने के बारे में पूछे जाने पर सोनम ने आईएएनएस से कहा, "यह कहानी और मेरे किरदार का संयोजन है। मुझे छोटी-बड़ी भूमिका से फर्क नहीं पड़ता। किरदार को प्रभावशाली बनाने के लिए हर फ्रेम में दिखना जरूरी नहीं। अगर मेरा हिस्सा अच्छी तरह तैयार किया गया है, चाहे उसमें मेरे तीन दृश्य ही हों, तो यह कहानी में बड़ा प्रभाव डाल सकता है। और यही मायने रखता है।"

सोनम ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना है क्योंकि फिल्म निर्माण एक समन्वित प्रयास है। सही टीम के साथ काम करके हर रचनात्मक व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाता है।

सोनम की आगामी फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसके बाद 1 जून को वह 'वीरे दी वेडिंग' में दिखेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com