. . . और भंसाली ने अक्षय के सामने जोड़े हाथ, कहा नहीं भूलूंगा जिन्दगी भर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 11:28:10

. . . और भंसाली ने अक्षय के सामने जोड़े हाथ, कहा नहीं भूलूंगा जिन्दगी भर

अक्षय कुमार ने एक बार फिर से स्वयं को बड़े दिलवाला साबित करते हुए टकराव से बचने के लिए अपने को पीछे सरका लिया। शुक्रवार को अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई और भंसाली के साथ इस बात की घोषणा की कि उनकी फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

अक्षय ने कहा भंसाली का पहले आना बेहद जरूरी है। इनका काफी कुछ दांव पर है। अक्षय कुमार की बात सुनकर भंसाली ने हाथ जोडक़र उनका शुक्रिया अदा किया। भंसाली ने कहा कि हमारी फिल्मों में टकराव हो रहा था और जितने बड़े स्टार अक्षय कुमार हैं हमारा काफी नुकसान हो रहा था। मैं खुश हूँ कि इन्होंने ये बात समझी। इसके साथ ही भंसाली ने कहा कि आज पूरे फिल्म उद्योग को अक्षय पर गर्व होगा। मैं सारी जिन्दगी नहीं भूलूंगा जो उन्होंने आज मेरे लिए किया है। आप सब जानते हैं कि पद्मावती कितनी मुश्किल से बनी है। मैं पूरे दो साल बाद आप लोगों (मीडिया) से मिल रहा हूं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com