''पद्मावत'' रिलीज़ पर नाना पाटेकर का चौकाने वाला बयान, बोले... #VIDEO

By: Sandeep Gupta Tue, 23 Jan 2018 6:47:13

''पद्मावत'' रिलीज़ पर नाना पाटेकर का चौकाने वाला बयान, बोले... #VIDEO

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में बवाल हो रहा है। हालांकि फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। विवादों के बीच फिल्म पर अपनी राय देतें हुए नाना पाटेकर ने ऐसी बात बोल दी जिसको जान आप भी चौक जायेंगे। नाना ने कहा ‘कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। फिल्मों पर बवाल होना आम बात है। जब मूवी को सेंसर से ग्रीन सिग्नल मिल गया तो वो रिलीज होगी। हालांकि सही विषय पर फिल्म बनाएं। आप सही फिल्म बनाएंगे तो लोग रिएक्ट नहीं करेंगे। आप गलत फिल्म बनाएंगे तो लोग रिएक्ट जरूर करेंगे।’ नाना पाटेकर ने आगे कहा ‘मेरी फिल्म में कभी कोई कांट्रोवर्सी नहीं हुई, मैंने क्रांतिवीर जैसी फिल्में बनाई, बोल्ड स्टेटमेंट होने के बावजूद उन पर कभी कोई बवाल नहीं हुआ। जरूरी है इस बात को याद रखना कि आप फिल्म क्या सोचकर बना रहे हैं। ' मीडिया ने नाना पाटेकर से ये भी पूछा कि सिनेमा कोई टेक्सट बुक नहीं है जिस पर आप रोक लगाए। इसपर नाना पाटेकर ने साफ कहा कि, ‘विरोध गलत है, लेकिन इतिहास से छेड़खानी करेंगे तो उससे जुड़े लोगों को बुरा लगना स्वाभाविक है। फिल्म बनाते वक्त मेकर्स की जिम्मेदारी होती है कि किसी को ठेस नहीं पहुंचे।’ मराठी फिल्म अपाल मानुष की स्‍क्रीनिंग पर पहुंचे नाना पाटेकर ने कहा कि, ‘फिल्म रिलीज होने दो आपको पता चल जाएगा कि वो अच्छी है या बकवास है। कानून से बड़ा कोई नहीं, आज भी कानून है, कल भी कानून ही सबसे बड़ा रहेगा।

नाना पाटेकर ने ये जवाब अपनी मराठी फिल्म आपला मानुष की स्‍क्रीनिंग के दौरान दिया और उनका यह विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे, आपला मानुष इसी साल 9 फरवरी को रिलीज होगी। सतीश रजवाड़े के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता नाना पाटेकर, सुमीत राघवन और इरावती हरषे भी होंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com