पद्मावत : 2018 की पहली 300 करोड़ी फिल्म, ‘टाइगर जिंदा है’ से आगे
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Feb 2018 12:23:27
निर्देशक संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने जहाँ अपने प्रथम 7 दिन के सफर में भारत में नेट 155.50 (201.50) करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है, वहीं इस फिल्म ने विदेशी धरती पर भी 106.50 करोड़ का कारोबार करके स्वयं का परचम लहरा दिया है। यदि दोनों जगह के आँकड़ों को जोड़ लिया जाए तो यह फिल्म अब तक 308 करोड़ (ग्रॉस) का कारोबार करने में सफल हो गई है।
भारत के अलावा विदेशों में भी पद्मावत धूम मचा रही है। पिछले एक सप्ताह में फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से 106 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं दूसरी ओर उत्तरी अमेरिका में बुधवार शाम तक इस फिल्म ने 6 मिलियन डॉलर अर्थात् 39.16 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ‘पद्मावत’ ने ‘टाइगर जिंदा है’ को पछाड़ दिया है, जिसने उत्तरी अमेरिका में 37.67 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
इसके अतिरिक्त आईमैक्स 3डी में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म ‘पद्मावत’ ने भारत के 12 आईमैक्स सिनेमाघरों में शुरूआती वीकेंड में 29 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ‘पद्मावत’ देशभर में आईमैक्स फॉर्मेट में प्रदर्शित होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बनी है।