ऐश्वर्या नहीं, बल्कि यह एक्ट्रेस थी 'फन्ने खां' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 1:54:49

ऐश्वर्या नहीं, बल्कि यह एक्ट्रेस थी 'फन्ने खां' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद

इस बार बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में ‘मुल्क’, ‘कारवां’ और ‘फन्ने खां’ एक साथ रिलीज़ हुई थी। तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी। इरफान खान की 'कारवां' और ऋषि कपूर की 'मुल्क' की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी कमजोर रही। वही ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' की बात करे तो शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 2.15 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह से ये फिल्म दो दिनों में महज 4.65 करोड़ तक की ही कमा पाई है।

बता दे, अतुल मांझरेकर 'फन्ने खां' के जरिए एक निर्देशक के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अतुल का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऑफ कैमरा जॉब को बहुत अधिक मान्यता नहीं मिलती है। ऐसे में उन्हें एक पूरी फिल्म का निर्देश करना इंडस्ट्री में एक बेहतर फिल्म के तौर पर स्थापित कर सकता है। अतुल की ओर से हाल ही निर्देशित की गई फिल्म फन्ने खां को लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

bollywood,Aishwarya Rai Bachchan,priyanka chopra,fanney khan,fanney khan movie,download fanney khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,प्रियंका चोपड़ा,फन्ने खान

21 सालों से असिस्टेंट डयारेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे

- उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि 'मैं पिछले 21 सालों से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था।
- मैने फिल्म बनाने के साथ ही उसकी एडिटिंग का काम भी किया है।
- उन्होंने कहा कि जो भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म तक बनाते हैं वे कम से कम एक पूरी फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं।
- उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में एक पूरी फिल्म का निर्देशन ही आपको एक डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में मदद करता है।

400 ऐड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं

- उन्होंने बताया कि वो अब तक लगभग 400 ऐड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
- उन्होंने कहा कि तीन साल पहले उन्होंने एक ऐड फिल्म बनाई थी जिसमें एक पिता और उसकि बेटी की कहानी दिखाई गई थी। ये फिल्म किसानों की आत्महत्या के विषय पर बनी थी। इसी फिल्म के चलते उन्हें फन्ने खां के निर्देशन का मौका मिला।
- फन्ने खां फिल्म के प्रड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं।
- अतुल ने बताया कि पहले मैं फिल्मों की एडिटिंग किया करता था। ये मेहरा का निर्णय था कि मैं फन्ने खां फिल्म का निर्देशन करूं। उन्हे मुझ पर भरोसा था। इस फिल्म की स्टार कास्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, राजपुमार राव, दिव्या दत्ता और पीहू सैंड हैं।

bollywood,Aishwarya Rai Bachchan,priyanka chopra,fanney khan,fanney khan movie,download fanney khan ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,प्रियंका चोपड़ा,फन्ने खान

ऐश्वर्या नहीं थी पहली पसंद

वही फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी के बारे में बात करते हुए अतुल ने बताया कि फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी थी। फिल्म में बेहतरीन कलाकार हैं जिन्हें पूरी इंडस्ट्री में पहले से ही सफल सितारों के तौर पर जाना जाता है। ये सभी सितारे काफी अनुभवी हैं। इन्होंने मुझे निदेशक के तौर पर काफी मदद की। अतुल ने बताया कि पहले इस फिल्म में प्रियंका चोपडा और आर माधवन को फिल्म की स्टारकास्ट के तौर पर लिया जाना था। लेकिन इन सितारों की डेट्स न मिलने के चलते हमें ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव को इस फिल्म में स्टार कास्ट के तौर पर लेने का निर्णय लिया। हम इस फिल्म में प्रियंका की ही आवाज में एक गाने की भी योजना पर काम कर रहे थे। दरसल हमें एक ऐसा कलाकार चाहिए था जो सिंगर भी हो। प्रियंका की इस फिल्म में काम करने की रुचि भी थी। लेकिन उनके पास डेस्ट नहीं थीं। वो पहले से 'क्वांतिको' में काम कर रहीं थीं। उन्होंने बताया कि माधवन से तो बात बन भी गई थी। लेकिन आखिरी समय में हमें कास्टिंग बदलनी पड़ी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com