सलमान की फिल्म 'भारत' के लिए स्पेनिश सीख रहीं नोरा फतेही

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 5:59:43

सलमान की फिल्म 'भारत' के लिए स्पेनिश सीख रहीं नोरा फतेही

अभिनेत्री नोरा फतेही आगामी फिल्म 'भारत' के स्पेनिश सीख रही हैं। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। वह माल्टा में फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं। वह फिल्म में लैटिन अमेरिकी लड़की के किरदार में हैं।

इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाने के लिए नोरा स्पेनिश भाषा सीख रही हैं। नोरा ने कहा,'मैंने अपने एक अच्छे स्पेनिश दोस्त से स्पेनिश सीखनी शुरू कर दी है। उन्होंने मुझे सिखाया कि स्पेनिश लहजे के साथ इंग्लिश कैसे बोली जाए'। बता दें कि बॉवीवुड और दक्षिण की कई फिल्मों में अपने जादुई डांस के जरिए बेहतरीन आइटम नम्बर पेश कर चुकी नोरा के लिए यह फिल्म बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म है। अली अब्बास जाफर की फिल्म 'भारत' 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में मोरक्कन कनाडियन डांसर नोरा फतेही के अलावा सलमान खान और दीशा पटानी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में नौरा एक लातिनो कैरेक्टर में दिखाई देंगी। इस फिल्म निर्माता अपूर्व,अलवीरा अग्निहोत्री और भूषण कुमार हैं। ये फिल्म 2019 में ईद पर रिलीज होगी।

bollywood,nora fatehi,spanish,Salman Khan,bharat,bharat movie ,बॉलीवुड,नोरा फतेही,भारत,सलमान खान

बता दे, 15 अगस्‍त को र‍िलीज होने वाली अभ‍िनेता जॉन अब्राहम की फ‍िल्‍म Satyameva Jayate के दिलबर गाने पर जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों में राज़ करने वाली नोरा फतेही का एक और आइटम नंबर 'कमर‍िया' रिलीज कर दिया है। इस गाने को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही थीं और बीते दिन निर्माताओं ने नोरा का एक फोटो भी रिलीज किया था, जिसके बाद हर कोई ‘कमरिया’ गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

बता दे, ये गाना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म 'स्‍त्री' का है। कमरिया’ गाने की बात की जाए तो नोरा फतेही स्‍टेज पर डांस करती द‍िख रही हैं और उनके साथ राजकुमार राव, अपारशक्‍त‍ि खुराना मस्‍ती में झूमते नजर आ रहे हैं। डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक की फ‍िल्‍म स्‍त्री के इस गाने को चार स‍िंगर्स ने म‍िलकर गाया है। ये स‍िंगर्स हैं आस्‍था ग‍िल, सच‍िन सांघवी, ज‍िगर सरैया, द‍िव्‍या कुमार। गाने के बोल वायु के द्वारा लिखे गए हैं, जो नोरा फतेही के ऊपर एक दम फिट बैठते हैं। गाने को देखकर ऐसा लगता है कि यह जल्द ही लोगों के बीच अपनी जगह बना लेगा। ये फ‍िल्‍म 31 अगस्‍त को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

bollywood,nora fatehi,spanish,Salman Khan,bharat,bharat movie ,बॉलीवुड,नोरा फतेही,भारत,सलमान खान

बता दें, नोरा 'बिग बॉस 9' में नजर आ चुकी हैं। इस रियलिटी शो में कुछ वक्त तक उनका नाम सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला से जुड़ा था, लेकिन शो में दोनों केवल अच्छे दोस्त थे। इसके अलावा वह कुछ वक्त पहले पंजाबी सिंगर हार्डी संधु के साथ सॉन्ग 'ना' में नजर आईं थी। इसके अलावा नोरा सैफ अली खान की फिल्म बाजार में भी नजर आने वाली है। इसके अलावा नोरा इन दिनों एमटीवी के शो डेटिंग इन द डार्क को होस्ट भी कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com