‘अर्जुन रेड्डी’ की तुलना में छोटी होगी ‘कबीर सिंह’, चुम्बन दृश्यों पर चलेगी कैंची
By: Geeta Tue, 05 Feb 2019 5:39:09
बॉलीवुड में इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों के रीमेक का जबरदस्त दौर चल रहा है। हिन्दी में बनी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त कर रही हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ इसका ज्वलंत उदाहरण है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इन दिनों बॉलीवुड में दक्षिण की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ को रीमेक किया जा रहा है। ‘कबीर सिंह’ के नाम से बन रही इस फिल्म में शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म मूल फिल्म से कुछ अलग होगी। ‘अर्जुन रेड्डी’ लगभग 3 घंटे की फिल्म थी पर इसके रीमेक ‘कबीर सिंह’ की अवधि कम होगी। कहा जा रहा है कि निर्माता इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि इसे एडिट किया जाए या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक मूल फिल्म में बहुत सारे किसिंग और स्मोकिंग दृश्य थे। निर्माता फिल्म को ‘ए’ प्रमाण पत्र मिलने को लेकर चिंतित हैं। इसी के चलते उन्होंने किसिंग सीन के साथ-साथ स्मोकिंग सीन्स को भी कम करने का फैसला किया है। निर्माता ए सर्टिफिकेट मिलने पर दूसरे दर्शकों को खोना नहीं चाहते हैं इसलिए हिन्दी रीमेक को इस तरह बनाया जाएगा कि फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र मिल सके।