...और अब बनेगा ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल

By: Geeta Fri, 15 Feb 2019 4:56:36

...और अब बनेगा ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल

गत दिन अपनी फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ के प्रदर्शन और पहले दिन इसको मिली सफलता के बाद निर्देशिका जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने अपनी पिछली फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)’ को परदे पर पुन: उतारने का निश्चय किया है। इस फिल्म के पहले भाग में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अभय देओल (Abhay Deol), कल्कि कोचलिन (Kalki Kochlin) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। तभी से इसके सीक्वल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

zoya akhtar,Zindagi Na Milegi Dobara,zindagi na milegi dobara sequel,Hrithik Roshan,katrina kaif,abhay deol,kalki kochlin,farhan akhtar,gully boy,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जोया अख्तर,ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा,ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा सीक्वल,ऋतिक रोशन,कैटरीना कैफ,अभय देओल,कल्कि कोचलिन,फरहान अख्तर,ऋतिक रोशन की खबरे हिंदी में,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,अभय देओल की खबरे हिंदी में,फरहान अख्तर की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अपनी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के प्रदर्शन से पूर्व जोया अख्तर ने एक बार कहा था कि वे इस फिल्म के सीक्वल में दिलचस्पी रखती हैं, लेकिन अभी उन्हें इसके लिए सही पटकथा नहीं मिल पाई है। जैसे ही उन्हें कोई उचित पटकथा मिलेगी वे इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगी। इस सीक्वल को लेकर सबसे खास बात यह है कि जोया पहले भाग में नजर आई स्टार कास्ट में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहती हैं।

zoya akhtar,Zindagi Na Milegi Dobara,zindagi na milegi dobara sequel,Hrithik Roshan,katrina kaif,abhay deol,kalki kochlin,farhan akhtar,gully boy,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जोया अख्तर,ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा,ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा सीक्वल,ऋतिक रोशन,कैटरीना कैफ,अभय देओल,कल्कि कोचलिन,फरहान अख्तर,ऋतिक रोशन की खबरे हिंदी में,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,अभय देओल की खबरे हिंदी में,फरहान अख्तर की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘गली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है। इस फिल्म ने 18.70 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होने का खिताब अपने नाम किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वे इससे पहले जोया के साथ ‘दिल धडक़ने दो’ में काम कर चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com