विक्रम वेधा रीमेक के संवाद लिख रहे हैं मुंतशिर, ए लिस्टर अभिनेता आएंगे नजर

By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 1:41:07

विक्रम वेधा रीमेक के संवाद लिख रहे हैं मुंतशिर, ए लिस्टर अभिनेता आएंगे नजर

बाहुबली (हिंदी संस्करण) के गीतकार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर अब नीरज पांडे के लिए फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी संवाद लिख रहे हैं। मनोज ने इससे पहले नीरज की ‘अय्यारी’ के लिए भी गीत लिखे थे। ‘विक्रम वेधा’ हिंदी रीमेक के निर्देशन की जिम्मेदारी पति पत्नी गायत्री और पुष्कर की जोड़ी को सौंपी गई है। मनोज को ‘बाहुबली’ में उनके संवादों की सराहना के बाद संवाद लेखन की जिम्मेदारी दी गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के संवाद का मसौदा पूरा होने के बाद फिल्म को ए-सूची के अभिनेताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

विजय सेतुपति और माधवन अभिनीत तमिल फिल्म विक्रम वेधा, विक्रम बेताल की पौराणिक कथाओं पर आधारित है और एक हिट फिल्म है। बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान ने इस फिल्म के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं और वे इसमें आर.माधवन के साथ काम करते नजर आएंगे। ‘आस्क एसआरके’ के एक सोशल मीडिया इंटरेक्शन में, तमिल फिल्म की नायिका श्रद्धा श्रीनाथ ने शाहरुख खान से इस फिल्म में किस नायिका को ले रहे हैं, यह प्रश्न पूछा था। लेकिन शाहरुख खान ने सवाल के साथ-साथ फिल्म को भी पास दिया। नीरज पांडे इस फिल्म को सी स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ बनाने जा रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com