बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'War' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, नजर 250 करोड़ पर
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 08:50:37
बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन पूरे कर चूकी बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' अब जल्द 250 करोड़ का आकड़ा छू लेगी। फिल्म ने अपने 9वे दिन यानी गुरुवार को 13-14 करोड़ की कमाई कर ली है। इस लिहाज से फिल्म की टोटल कमाई अब 242 करोड़ हो गई है। हालांकि, इसकी कमाई की अधिकारिक सूचना आनी अभी बाकी है।
बता दे, फिल्म ने 7वें दिन ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी इसके साथ ही वॉर ने 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पीछे पछाड़ दिया था। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेगी।
फिल्म की 9 दिन की कमाई पर नजर डाले तो
बुधवार (2 अक्टूबर) - 53.35 करोड़ रुपए
गुरुवार (3 अक्टूबर) - 24. 35 करोड़ रुपए
शुक्रवार (4 अक्टूबर) - 22.45 करोड़ रुपए
शनिवार (5 अक्टूबर) - 28.70 करोड़ रुपए
रविवार (6 अक्टूबर) - 37.40 करोड़ रुपए
सोमवार (7 अक्टूबर) - 21.50 करोड़ रुपए
मंगलवार (8 अक्टूबर) - 28.35 करोड़ रुपए
बुधवार (9 अक्टूबर) - 12.75 करोड़ रुपए
गुरुवार (10 अक्टूबर) - 13 करोड़ रुपए (अनुमानित)
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।