250 करोड़ी हुई टाइगर-ऋतिक की 'War', 11वें दिन कमा लिए इतने करोड़ रूपये
By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 Oct 2019 07:52:11
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' ने 11वें दिन 250 करोड़ का आकड़ा छू लिया है। फिल्म ने शनिवार को ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 9-10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस हिसाब से फिल्म ने केवल ग्यारह दिनों में 256 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। वही हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक (The Sky Is Pink)' रिलीज हुई है, हालांकि ऋतिक और टाइगर की फिल्म के सामने प्रियंका की 'द स्काइ इज पिंक' फीकी पड़ गई है। फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 6.50 करोड़ रुपये की कमाई करी है। हालांकि इसके अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' की लगातार जबरदस्त कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
#War continues its dominance... Will continue to rule BO till #Diwali [#HF4]... Expect solid numbers over the weekend... Marching victoriously towards ₹ 300 cr... #War [#Hindi; Week 2] Fri 7.10 cr. Total: ₹ 235.60 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 245.95 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 12, 2019
फिल्म की 11 दिन की कमाई पर नजर डाले तो
बुधवार (2 अक्टूबर) - 53.35 करोड़ रुपए
गुरुवार (3 अक्टूबर) - 24. 35 करोड़ रुपए
शुक्रवार (4 अक्टूबर) - 22.45 करोड़ रुपए
शनिवार (5 अक्टूबर) - 28.70 करोड़ रुपए
रविवार (6 अक्टूबर) - 37.40 करोड़ रुपए
सोमवार (7 अक्टूबर) - 21.50 करोड़ रुपए
मंगलवार (8 अक्टूबर) - 28.35 करोड़ रुपए
बुधवार (9 अक्टूबर) - 12.75 करोड़ रुपए
गुरुवार (10 अक्टूबर) - 10.75 करोड़ रुपए
शुक्रवार (11 अक्टूबर) - 8.20 करोड़ रुपए
शनिवार (12 अक्टूबर) - 9-10 करोड़ (अनुमानित)
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।