‘जंगली’ से टूटी उम्मीदें, अब ‘कमांडो-3’ पर नजर, ‘झुंड’ से होगा मुकाबला

By: Geeta Tue, 07 May 2019 5:03:50

‘जंगली’ से टूटी उम्मीदें, अब ‘कमांडो-3’ पर नजर, ‘झुंड’ से होगा मुकाबला

मार्च के अन्तिम शुक्रवार को अपनी फिल्म ‘जंगली’ के जरिये दर्शकों के सामने आए विद्युत जामवाल को अब अपनी इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म ‘कमांडो-3’ से काफी उम्मीदें हैं। उन्हें विश्वास है कि दर्शकों को उनकी यह फिल्म जरूर पसन्द आएगी। ‘जंगली’ से विद्युत को बहुत आशाएँ थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स आफिस पर मात खा गई।

‘जंगली’ के जरिये दर्शकों को एक्शन के अलग लेवल पर ले जा चुके विद्युत जामवाल की इस वर्ष दूसरी फिल्म कमांडो-3 का प्रदर्शन 20 सितम्बर को किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व विद्युत जामवाल ने अपनी इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें प्रदर्शन तिथि की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्देशन इस वर्ष की पहली ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म देने वाले आदित्य धर कर रहे हैं। जब से इसका टीजर जारी हुआ है और दर्शकों को इस बात की जानकारी मिली है कि निर्देशक आदित्य धर हैं, इस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है।

‘कमांडो-3’ का बॉक्स ऑफिस पर 20 सितम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिन्दी फिल्म ‘झुंड’ से मुकाबला होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फरवरी माह में अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने की सूचना दी थी। इस फिल्म को पूरी तरह से नागपुर में शूट किया गया है।

vidhyut jamwal,commando 3,vidhyut jamwal new movie,amitabh bachchan,amitabh bachchan new movie,jhund,jhund movie,commando 3 release date,jhund release date,entertainment,bollywood ,विद्युत जामवाल,कमांडो-3,अमिताभ बच्चन,झुंड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि अमिताभ बच्चन की खेल आधारित फिल्म विद्युत जामवाल के एक्शन पर भारी पड़ेगी। ‘झुंड’ फुटबाल पर आधारित है, जिसकी दीवानगी भारत में आजकल बहुतायत में है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों फिल्म के निर्माताओं में से कोई एक अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करेगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो पहली बार बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म से क्लैश होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com