प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 3:50:26
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal Box Office)' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ और दूसरे दिन 17.28 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दो दिन में 46.44 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर ली है। जहां एक तरफ विद्या की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वही दूसरी ओर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही है।
#MissionMangal is unstoppable on Day 2 [working day after a big holiday]... Multiplexes are terrific, driving its biz... Day 3 and 4 will be massive again... Eyes ₹ 85 cr+ total in *extended* weekend... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr. Total: ₹ 46.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2019
हालाकि, इन ख़बरों पर अभी तक विद्या का कोई स्टेटमेंट नहीं आया था लेकिन हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब विद्या से पूछा गया कि पिछले 3 साल से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रही हैं तो सवाल सुनते ही विद्या कहती हैं कि '3 साल नहीं बल्कि 7 से, जब से मैंने शादी की है।' इस इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं है कि मेरा पेट फ्लैट नहीं है। तो बस इसीलिए ये सब बातें होती रहती हैं । अगर मेरी कोई स्टाइलिश ड्रेस मेरी स्किन पर फिट होती है तो आपको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। ऐसे में मैं माफी चाहती हूं, लेकिन क्या आपके पास करने के लिए कोई और काम नहीं है?'
विद्या ने इंटरव्यू में बताया कि उनके प्रेग्नेंट होने के बारे में जब पहली बार अफवाह आई तो उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था। बता दें कि विद्या बालन ने 2012 में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।