‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ऐतिहासिक मुकाम पर, आईएमडीबी की सूची में 2रे स्थान पर

By: Geeta Thu, 21 Feb 2019 5:13:03

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ऐतिहासिक मुकाम पर, आईएमडीबी की सूची में 2रे स्थान पर

पिछले 11 जनवरी से लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)' से अपने मस्तिष्क पर एक और हीरे जडऩे में कामयाबी प्राप्त कर ली है। यह फिल्म आईएमडीबी (IMDB) की टॉप इंडियन फिल्म सूची में राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की ‘आनन्द’ के बाद दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब हो गई है। वैसे सूची में मलयालम सुपर सितारे मोहनलाल की ‘दृश्यम’ दूसरे और तमिल फिल्मों के सुपर सितारे कमल हासन की तमिल फिल्म ‘नायकन’ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों फिल्मों का हिन्दी में रीमेक बन चुका है, लेकिन उनके रीमेक को कोई सफलता नहीं मिली थी। फिरोज खान ने ‘नायकन’ को ‘दयावान’ के नाम से बनाया था। पूरी सूची में ‘उरी’ का चौथा स्थान है। पहले स्थान पर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की ‘आनन्द’ है। इस सूची में 250 फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें दर्शकों की औसत रैंकिंग के हिसाब से जगह दी गई है। ‘उरी’ को 8.6 का रैंक मिल गया है, जबकि ‘आनन्द’ को 8.7 की रैंकिंग प्राप्त है।

vicky kaushal,imdb,uri movie,uri imdb,top rated indian movies,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,विक्की कौशल,उरी,उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,आईएमडीबी,उरी की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिनेमाघरों में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ के लिए दर्शकों की आवाजाही बढ़ गई है। एक बार फिर से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक लालायित नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन का सफर पूरा कर चुकी यह फिल्म अभी देश के 840 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के शोज व स्क्रीन्स में भी बढ़ोतरी की गई है, जिसका असर ‘गली बॉय’ पर पड़ा है। अपने प्रदर्शन के दिन 40वें दिन ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ के आसपास कारोबार किया है। फिल्म की कुल कमाई 228.77 करोड़ हो गई है।

vicky kaushal,imdb,uri movie,uri imdb,top rated indian movies,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,विक्की कौशल,उरी,उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,आईएमडीबी,उरी की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

प्रदर्शन के 29वें दिन से लगातार स्थिर कमाई दर्ज करती आ रही ‘उरी’ अब अपनी कमाई से सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में कामयाब होने वाली है। ‘सिम्बा’ से पहले वह ‘किक’ को किक मारती नजर आएगी। ‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 231.87 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए ‘उरी’ को सिर्फ 3 करोड़ की आवश्यकता है जिसे वह इस बुधवार और गुरुवार को प्राप्त कर लेगी। इसके बाद उरी का लक्ष्य रणवीर सिंह की सिम्बा होगी जिसने 240 करोड़ का कारोबार किया है।

उरी के कारोबार में पुलवामा हमले के बाद वृद्धि हुई है इस बात का सबूत उसका पुलवाला हमले के बाद शुरू हुआ 6ठा सप्ताह है जिसमें अब तक वह 9.64 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। यह उसके बढ़ते कारोबार को दर्शाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com