आगामी वर्ष शुरू होगा ‘वीरे दी वेडिंग’ का सीक्वल, जल्दी में नहीं हैं निर्माता
By: Geeta Fri, 24 May 2019 1:32:45
गत वर्ष एकता कपूर और रेहा कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर आशातीत सफलता प्राप्त की थी। पूरी तरह से नायिका प्रधान इस फिल्म ने दर्शकों को अपने साथ जोड़ते हुए 80 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने मुख्य भूमिकाएँ अभिनीत की थी। काफी वक्त से इस फिल्म के सीक्वल की बातें की जा रही हैं। पर अब कहा जा रहा है कि निर्माता इसे आगे बढ़ा सकते हैं।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एकता और रेहा कपूर सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं और उन्होंने इसके लिए हामी भी भरी है। लेकिन यह दोनों निर्मात्री जल्दबाजी में यह फिल्म नहीं करना चाहती हैं इसलिए उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का सोचा है। पहले वे इस साल इस पर काम शुरू करना चाहती थी लेकिन अब शायद यह फिल्म अगले वर्ष तक के लिए टल गई है।