‘रूह आफजा’: राजकुमार राव के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं वरुण शर्मा

By: Geeta Sun, 19 May 2019 4:59:26

‘रूह आफजा’: राजकुमार राव के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं वरुण शर्मा

‘फुकरे’ के अभिनेता वरुण शर्मा फिल्मकार दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी ‘रूह आफजा’ में राजकुमार राव के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। उनका कहना है कि एक ही समय में दर्शकों को हंसाना और डराना मजेदार होगा। अभिनेत्री नुसरत बरूचा की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए वरुण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। हॉरर-कॉमेडी विधा में ‘रूह आफजा’ एक अनोखी पटकथा वाली फिल्म है। मैं भी पहली बार इस विधा की फिल्म में काम कर रहा हूं। मैंने लोगों को हंसाया है और इस बार मैं उन्हें हंसाने के दौरान डराऊंगा भी, जो मजेदार होगा। मैं ‘डॉली की डोली’ के बाद राजकुमार राव के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। मैं सेट पर मस्ती करने के लिए राज और जाह्न्वी से मिलने का इंतजार कर रहा हूं।’

हार्दिक मेहता निर्देशित आगामी फिल्म ‘रूह आफजा’ में जाह्न्वी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘धडक़’ के बाद जाह्नवी कपूर की अभी तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। ऐसा नहीं है कि उनके पास फिल्में नहीं हैं। वे इन दिनों तीन चार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। इन सभी फिल्मों का प्रदर्शन इस वर्ष व आगामी वर्ष होने जा रहा है। जाह्नवी कपूर के बाद आई सारा अली खान की दो फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है और इन दिनों वह भी कम से कम तीन फिल्मों में काम कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com