दरिया दिल बने वरुण धवन, साथी डांसर को इलाज के लिए दिए 5 लाख
By: Geeta Fri, 17 May 2019 4:12:38
‘कलंक’ की असफलता से चिंतित हुए वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। कुछ दिन पूर्व ही दुबई में उन्होंने इसका 15 दिन का शेड्यूल पूरा किया है। जल्द ही इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी। यह फिल्म इस साल 8 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। अपनी फिल्मों के अलावा इस समय वरुण अपनी दरियादिली की वजह से भी सोशल मीडिया के हीरो बने हुए हैं। उन्होंने एक साथी डांसर जोकि डांस प्रैक्टिस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया है, के इलाज के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। घायल डांसर का नाम ईशान है और वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ फिल्म की डांसिंग टीम में ईशान भी शामिल था। डांस प्रैक्टिस के दौरान ईशान की गर्दन टूट गई। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद कई डांसर्स ने ईशान के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग का रास्ता अपनाया। हिप-हॉप डांसर कार्तिक राजा के जरिए वरुण धवन को इस बारे में पता चला।
वरुण धवन ने कार्तिक को खुद मैसेज किया और मदद की पेशकश की। बताया जा रहा है कि वरुण ने ईशान के इलाज के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। कार्तिक राजा एक्टर की दरियादिली के बारे में लोगों को बताने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपनी पर्सनल चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। यूजर्स वरुण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें रियल लाइफ का हीरो बता रहा है तो कोई कह रहा है कि हमारे समाज को ऐसे ही लोगों की जरूरत है।
गौरतलब है कि ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ फिल्म में वरुण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही मुख्य किरदारों में दिखेंगी। यह फिल्म ‘एबीसीडी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं जिन्होंने एबीसीडी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन किया था। दूसरे भाग में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।