कुली नं. 1 के रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन, जून से होगी शुरू

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 2:45:50

कुली नं. 1 के रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन, जून से होगी शुरू

अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए वर्ष 2019 खासा व्यस्त रहने वाला है। इस वर्ष उनकी 3-4 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। उनकी पहली प्रदर्शित फिल्म ‘कलंक’ होगी जो आगामी 19 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इसके साथ ही वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer-3)’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष 8 नवम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के अतिरिक्त उनके पास शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली एक थ्रिलर फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग भी वे जल्द शुरू करेंगे।

varun dhawan,coolie no 1,street dancer 3,govinda,david dhawan,bollywood news hindi,bollywood,bollywood gossips hindi ,वरुण धवन,कुली न 1,स्ट्रीट डांसर 3,डेविड धवन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने पिता डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में ‘कुली नं. 1 (Coolie No 1)’ में नजर आएंगे। यह फिल्म गोविन्दा की ‘कुली नं. 1’ का रीमेक होगी। यह तीसरी बार होगा जब वे अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में काम करेंगे। इससे पहले वे डेविड धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा-2’ कर चुके हैं। कुली नं. 1 की शूटिंग वरुण धवन जून माह से शुरू करेंगे। यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। बॉलीवुड में नम्बर 1 सीरीज की शुरूआत निर्माता वासु भगनानी ने डेविड धवन के साथ मिलकर की थी। उन्होंने इस सीरीज के तहत कुली नं. 1, हीरो नं. 1, बीवी नं. 1 बनाई थी।

varun dhawan,coolie no 1,street dancer 3,govinda,david dhawan,bollywood news hindi,bollywood,bollywood gossips hindi ,वरुण धवन,कुली न 1,स्ट्रीट डांसर 3,डेविड धवन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

पहले कहा जा रहा था कि पिता-पुत्री की जोड़ी वासु भगनानी निर्मित सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बीवी नं. 1’ का रीमेक करने जा रहे हैं। लेकिन अब समाचार पुख्ता आए हैं कि पिता पुत्र की जोड़ी कुली नं. 1 का रीमेक करने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण डेविड धवन अपने पुत्र रोहित धवन के साथ मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिये वे प्रोडक्शन कम्पनी शुरू करने जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1995 में नं. सीरीज की शुरूआत कुली नं. 1 से की गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com