वर्ष और विक्की कौशल की पहली 200 करोड़ी हुई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक!

By: Geeta Thu, 07 Feb 2019 4:40:23

वर्ष और विक्की कौशल की पहली 200 करोड़ी हुई उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक!

गत महीने की 11 तारीख से लगातार सिनेमाघरों में अपनी दहाड़ से दर्शकों को प्रभावित कर रही आदित्य धर लिखित व निर्देशित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri : The Surgical Strike)’ इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म हो गई है। फिल्म के 28वें दिन के कारोबारी आंकड़े तो कल तक जारी होंगे लेकिन उम्मीद है फिल्म आज गुरुवार 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ तक का कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल कर लेगी। फिल्म ने अब तक अपने 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

uri,uri the surgical strike,uri box office collection,bollywod,bollywood news ,उरी,उरी बॉक्स ऑफिस,उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे

बतौर स्टार विक्की कौशल के करियर की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई है। इससे पहले उनकी रणबीर कपूर के साथ वाली ‘संजू’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। अपने 4थे सप्ताह में इस फिल्म ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़, बुधवार को 2.38 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 197.88 करोड़ तक पहुंचा लिया है। उरी को 200 करोड़ में शामिल होने के लिए ह्यह्यसिर्फ 2.12 करोड़ की आवश्यकता है जो वह गुरुवार को प्राप्त कर लेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com