5वें सप्ताह में सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बनी ‘उरी’
By: Geeta Thu, 14 Feb 2019 08:31:56
गत 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘उरी (URI)’ वर्तमान समय में 5वें सप्ताह में सर्वाधिक कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि अब उसे कल से रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ के चलते बॉक्स ऑफिस पर स्वयं को स्थिर रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
#UriTheSurgicalStrike is having an unbelievably superb run... #Uri emerges #Baahubali of *mid-range* films... [Week 5] Fri 2.14 cr, Sat 4.69 cr, Sun 5.66 cr, Mon 1.70 cr, Tue 1.61 cr. Total: ₹ 216.21 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2019
वैलेन्टाइन डे के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ के बज को देखते हुए उरी के सिनेमाघरों और शोज में कमी आने लाजमी हैं। इस वजह से उसके कारोबार पर भी इसका असर दिखाई देगा। अभी तक प्रतिदिन 1.70 करोड़ के लगभग का कारोबार कर रही यह फिल्म आगामी दिनों में इससे कम हो जाएगी इसमें कोई शक नहीं है। सम्भवत: यह इसका आखिरी सप्ताह भी होगा। हालांकि फिल्म को पूरे देश में तो एक साथ सिनेमाघरों से नहीं उतारा जाएगा। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलतापूर्वक 50 दिन चलाया जाएगा अर्थात् उसे 8 सप्ताह पूरे करने का मौका मिलेगा।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ‘मनमर्जियां’, ‘संजू’ और ‘राजी’ के साथ लगातार सफलता प्राप्त कर रहे अभिनेता ने सोमवार को यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन के स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2019 के लॉन्च के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है। आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।