शुरू हुई ‘मर्दानी-2’, इस बार होगा युवा खलनायक से खतरनाक मुकाबला
By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:50:41
बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘हिचकी (Hichki)’ में दिखाई दीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिर से शूटिंग में व्यस्त हो गईं हैं। उन्होंने 2014 की अपनी हिट फिल्म ‘मर्दानी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। यशराज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि रानी ‘मर्दानी 2’ के सेट पर लौट आई हैं। यश राज फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 2’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।’
पोस्ट ने फिल्म में रानी के लुक की एक झलक भी दी है। वह एक गंभीर पुलिस अधिकारी के लुक में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में उन्होंने सफेद कमीज के साथ काली जींस पहनी है। बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म का खलनायक 21 वर्षीय युवा है, जो अपने कारनामों से पुलिस विभाग को हैरान कर देता है। इस युवा अपराधी को पकडऩे का जिम्मा रानी मुखर्जी को दिया जाता है।
#RaniMukerji's next is #Mardaani2 pic.twitter.com/Pr28zGrEKQ
— Yash Raj Films (@yrf) December 10, 2018
आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘मर्दानी’ के पहले भाग को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था। अब इस फिल्म के सीक्वल ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन डेब्यू करने जा रहे निर्देशक गोपी पुथरण द्वारा किया जाएगा। फिल्म के इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है।