‘टोटल धमाल’: अजय देवगन की चौथी सबसे बड़ी फिल्म, ‘बोल बच्चन’ और ‘रेड’ पीछे, ‘गोलमाल अगेन’ आगे
By: Geeta Mon, 25 Feb 2019 4:56:00
गत शुक्रवार को अजय देवगन (Ajay Devgn) निर्मित और अभिनीत फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 16.50 करोड़ का कारोबार करते हुए जहाँ इस वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड बनाया, वहीं यह माधुरी दीक्षित के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने पिछले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 62.40 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह अजय देवगन के करिअर की चौथी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म बन गई है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस फिल्म के जरिये अपनी ही पिछली फिल्मों ‘बोल बच्चन’ और ‘रेड’ को जहाँ इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, वहीं ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ अजय देवगन (Ajay Devgn) की ही फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ से इस मामले में पीछे रह गई है। ‘गोलमाल अगेन’ ने अपने पहले वीकेंड में 87.6 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि बोल बच्चन ने 43.10 करोड़ और रेड ने 41 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि अजय देवगन (Ajay Devgn) की पहली हाइएस्ट वीकेंड ओपनर तीन फिल्मों में जहाँ गोलमाल अगेन पहले पायदान पर है वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर उनकी ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘सन ऑफ सरदार’ आती हैं। इन दोनों फिल्मों ने क्रमश: 77.69 करोड़ और 66.02 करोड़ का कारोबार अपने पहले वीकेंड में किया था।
प्रदर्शन के 3रे दिन यानि रविवार को ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने 25 करोड़ 50 लाख रूपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म ने शनिवार के 20 करोड़ 40 लाख रूपये के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत का उछाल लिया। फिल्म ने ओपनिंग दिन पर 16 करोड़ 50 लाख का कारोबार किया था। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का कुल कारोबार अब 62 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया है। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2019 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है। ‘गली बॉय’ 72 करोड़ 45 लाख रूपये के साथ पहले स्थान पर है और ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी’ 41 करोड़ 35 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
Ajay Devgn versus Ajay Devgn...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
Note: 3-day opening weekend biz.
2014: #SinghamReturns ₹ 77.69 cr / #IndependenceDay release
2017: #GolmaalAgain ₹ 87.60 cr / #Diwali release
2019: #TotalDhamaal ₹ 62.40 cr / non-holiday release
India biz.
अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए ये एक नया रिकॉर्ड बना है। उनकी बिना किसी त्यौहार या छुट्टी वाले दिन प्रदर्शित हुई फिल्म का सबसे बड़ा वीकेंड आया है। इससे पहले उनकी साल 2014 में 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने अपने पहले वीकेंड में 77.69 करोड़ का कारोबार किया था। साल 2017 में दीवाली के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘गोलमाल अगेन’ ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ का कारोबार किया था।