रविवार को बॉलीवुड में ब्लैक डे, शहीदों की याद में आयोजित होगी प्रार्थना सभा

By: Geeta Sun, 17 Feb 2019 01:33:31

रविवार को बॉलीवुड में ब्लैक डे, शहीदों की याद में आयोजित होगी प्रार्थना सभा

गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकवादी (Pulwama Attack ) हमले ने एक बार फिर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए हैं। पूरे देश के साथ बॉलीवुड भी सन्न रह गया। फिल्मों के सितारों ने अपने-अपने तरीके से इस घटना की जबरदस्त निंदा की है। लेकिन अब इस घटना की निंदा और शहीदों की याद में बॉलीवुड 17 फरवरी को ब्लैक डे (Black Day) मनाने जा रहा है।

सिने ब्लिट्स ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज (एफडब्लूआईसीई) सिने कर्मियों की एक संस्था ने तय किया है कि रविवार 17 फरवरी को बॉलीवुड शहीदों की याद में और इस आतंकी घटना के निंदा करते हुए ब्लैक डे मनाएगा। इस योजना के तहत दोपहर 2-4 के बीच काम नहीं किया जाएगा और एक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।

bollywood celebs to observe black,bollywood black day,black day,pulwama martyrs,pulwama attack,pulwama terror attack ,बॉलीवुड,ब्लैक डे,जम्मू कश्मीर,पुलवामा,पुलवामा में आतंकी हमला,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने सिने ब्लिट्ज ऑनलाइन को बताया, पश्चिमी भारत सिने कर्मचारी महासंघ (एफडब्लूआईसीई) ने ब्लैक डे मनाने का अनुरोध किया है। स्टूडियो, एडिट टेबल पर और शूटिंग स्थलों पर रविवार, 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक काम नहीं किया जाएगा। इसके जरिए हम अपनी एकजुटता दिखाएंगे। इस दौरान, सभी 24 अहम ग्रुप के सदस्यों के साथ एफडब्लूआईसीई, पुलवामा हमले की निंदा करने के लिए फिल्म सिटी (गोरेगांव, मुंबई) के बाहर इकठ्ठा होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com