फिर चर्चाओं में आई ‘रैम्बो’, टाइगर ने कहा अगले साल होगी शुरू
By: Geeta Tue, 30 Apr 2019 5:09:20
टाइगर श्रॉफ को लेकर साजिद नाडियाडवाला ने तीन साल पहले हॉलीवुड फिल्म ‘रैम्बो’ को हिन्दी में बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही उन्होंने इसका पोस्टर भी जारी किया था। लेकिन तब यह फिल्म ओरिजनल ‘रैम्बो’ के चलते विवादों में आ गई थी और उसके बाद यह ठंडे बस्ते में चली गई। लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है और इसको चर्चा में लाने वाले खुद इसके अभिनेता टाइगर श्रॉफ हैं जिन्होंने अपने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि इस फिल्म पर आगामी वर्ष काम शुरू होगा।
टाइगर श्रॉफ जल्द ही बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष 6 मार्च को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के बाद वे हॉलीवुड की हिट फिल्म रेम्बो के रीमेक पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म की घोषणा तकरीबन तीन साल पहले हुई थी। टाइगर बताते हैं, ‘इस साल मेरा शेड्यूल बेहद बिजी है। अभी ऋतिक रोशन के साथ एक अनाम फिल्म कर रहा हूँ। उसके दो एक्शन सीक्वेंस के लिए हम जल्द ही शूट करेंगे। इसके बाद मैं ‘बागी-3’ में जुट जाऊँगा। अगले साल तक इस फिल्म को पूरा करने के बाद मैं ‘रैम्बो’ पर काम शुरू करूंगा। इसकी पटकथा पर अभी काम चल रहा है।’ रैम्बो के हिन्दी रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे। इसकी शूटिंग यूरोप में होगी। सिद्धार्थ आनन्द इन दिनों टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन को लेकर यशराज फिल्म्स के लिए एक अनाम एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।