‘बागी-3’ निर्माताओं का कहा - तय नहीं की है नायिका, धमाके के साथ घोषित करेंगे नाम

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 07:37:58

‘बागी-3’ निर्माताओं का कहा - तय नहीं की है नायिका, धमाके के साथ घोषित करेंगे नाम

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आने वाली फिल्म ‘बागी-3 (Baaghi -3)’ अपनी घोषणा के समय से ही चर्चाओं में है। इस फिल्म की घोषणा निर्माताओं ने बागी-2 के ट्रेलर रिलीज के वक्त ही कर दी थी। साजिद नाडियाडवाल अपनी इस फिल्म को लेकर विश्वासी थे कि यह जबरदस्त हिट होगी। इसी के चलते उन्होंने इसके तीसरे भाग को भी बनाने की घोषणा कर दी थी। ‘बागी-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ की धमाकेदार कमाई की और अब ‘बागी-3 (Baaghi -3)’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का व्यवसाय करने में कामयाब होगी।

tiger shroff,baaghi 3,disha patani,shraddha kapoor,sara ali khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,दिशा पटानी,सारा अली खान,श्रद्धा कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म में नायिका की भूमिका को लेकर तीन अभिनेत्रियों के नामों की चर्चा हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी नायिका के नाम को पुख्ता नहीं किया गया है। सबसे पहले इस फिल्म में दिशा पटानी (Disha Patani) के नाम की चर्चा हुई, क्योंकि वह बागी-2 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ नजर आईं थी और वास्तविक जिन्दगी में भी वह उनकी काफी करीबी हैं।

tiger shroff,baaghi 3,disha patani,shraddha kapoor,sara ali khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,दिशा पटानी,सारा अली खान,श्रद्धा कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

लेकिन इसके बाद खबर आई की फिल्म में दिशा पटानी नहीं अपितु श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) होंगी। अभी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम को लेकर चर्चा शुरू ही हुई थी कि कहा गया श्रद्धा कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होगी।

tiger shroff,baaghi 3,disha patani,shraddha kapoor,sara ali khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टाइगर श्रॉफ,बागी-3,दिशा पटानी,सारा अली खान,श्रद्धा कपूर,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

केदारनाथ और सिम्बा के जरिये सफलता पाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी इस फिल्म के लिए चर्चा में आया। लेकिन सारा अली खान ने स्वयं ही इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। कहा गया कि सारा फिल्म में बॉर्बी डॉल के रूप में नजर नहीं आना चाहती हैं। अपनी फिल्म की नायिका को लेकर चल रहे तमाम प्रकार के समाचारों पर अब निर्माताओं ने विराम लगा दिया है। निर्माताओं की ओर से उनके प्रवक्ता ने हाल ही में डीएनए को बताया है कि अभी तक ‘बागी-3’ के लिए किसी नायिका के नाम पर मोहर नहीं लगी है। हम फिल्म की नायिका को लेकर समाचार सुन रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को भी इसके लिए अप्रोच नहीं किया गया है। फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है और जैसे ही ये पूरी होती है नायिका का चुनाव कर लिया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com