बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड में भी बदलाव की मार, बदली ‘खामोशी’ की तिथि

By: Geeta Sat, 25 May 2019 3:15:51

बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड में भी बदलाव की मार, बदली ‘खामोशी’ की तिथि

फिल्मों की प्रदर्शन तिथियों में होने वाले बदलाव से बॉलीवुड चिंतित है। इस वर्ष सबसे ज्यादा फिल्मों की प्रदर्शन तिथि की घोषणाएँ हो चुकी हैं और अभी भी उम्मीद है कि कुछ और ऐसी खबरें आएंगी जिनमें कहा जायेगा कि इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि को बदल दिया गया है। बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड भी इस मामले में खासा परेशान है। लगभग एक सप्ताह पहले प्रभु देवा और तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म ‘खोमाशी’ का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने गूंगी-बहरी लडक़ी का किरदार अभिनीत किया है जिसे प्रभु देवा खत्म करना चाहते हैं। अब इस फिल्म को दो सप्ताह आगे सरका दिया गया है।

tamannah bhatia movie khaamoshi release date postpone,prabhu deva,tamannaah bhatia new movie,entertainment ,खामोशी,तमन्ना भाटिया,प्रभु देवा

प्राप्त समाचारों के अनुसार तमन्ना और प्रभुदेवा की अगली फिल्म खामोशी की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया गया है। यह फिल्म पहले इस साल 31 मई को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब इसे 14 जून को प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि इस दिन उसके प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस को निराशा होगी क्योंकि इन दिनों में विश्व कप अपने चरम पर होगा और 16 जून को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। 16 जून को रविवार है जो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन फिल्म का कारोबार सबसे ज्यादा आता है। ऐसे में ‘खामोशी’ के कारोबार में फर्क पड़ेगा यह निश्चित है।

इंडो अमरीकन डायरेक्टर चक्री टोलेटी इस फिल्म के निर्देशक हैं। प्रभुदेवा और तमन्ना को लेकर बनाई गई फिल्म में जबरदस्त टेक्निक्स का इस्तेमाल किया गया है । फिल्म में तमन्ना एक गूंगी- बहरी लडक़ी का किरदार निभा रही हैं । फिल्म में भूमिका चावला का भी अहम् रोल होगा। दरअसल चक्री ने इस फिल्म को तीन भाषाओं में बनाने का फैसला किया था। तमिल में नयनतारा के साथ ये फिल्म कोलईयुतिर कालम के रूप में बनी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com