बड़े भाई को पीछे छोडक़र ‘तैमूर’ ने किया बॉलीवुड डेब्यू, मिलेंगे 1 करोड़
By: Geeta Mon, 01 Apr 2019 7:44:22
हाल ही में समाचार प्राप्त हुए हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बडे बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं, जिनके लिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन इस मामले में उनके छोटे बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) बहुत आगे निकल गए हैं। उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू कर भी लिया है और वो भी करण जौहर (Karan Johar) जैसे निर्माता की फिल्म से। कुछ दिनों पूर्व करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज (Good News)’ के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे साहेबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) किआरा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ दौड़ लगाते नजर आ रहे थे। तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इंटरनेट सनसनी हैं। वे अपने पिता और माँ से ज्यादा लोकप्रिय हैं। तैमूर (Taimur Ali Khan) के फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। दो वर्ष की उम्र में ही तैमूर ने इतनी लोकप्रियता प्राप्त कर ली है कि अब फिल्म निर्माता उनकी लोकप्रियता को भुनाने लग गए हैं। बताया जा रहा है कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘गुड न्यूज (Good News)’ को साइन किया है, जिसमें वे अपनी माँ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका 10 मिनट का कैमियो होगा और इसके लिए करण जौहर उन्हें 1 करोड़ रुपये का भुगतान देंगे।
इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘तैमूर (Taimur Ali Khan) ने दो दृश्यों के लिए शॉट दिये हैं और इन दृश्यों में उनके साथ करीना कपूर खान और अक्षय कुमार नजर आएंगे। तैमूर का जो वीडियो वायरल हुआ था वह उस वक्त बनाया गया था जब तैमूर अपना शॉट दे चुके थे। उनका फिल्म में कैमियो करीब 10 मिनट का होगा।’ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी वर्ष 6 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है।