एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं आयुष्मान खुराना से सम्बन्ध तोड़ लेना चाहती थी: ताहिरा कश्यप

By: Geeta Fri, 17 May 2019 00:03:14

एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं आयुष्मान खुराना से सम्बन्ध तोड़ लेना चाहती थी: ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने जा रही हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्होंंने स्वयं को कैंसर से जीता है। ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना बॉलिवुड के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल्स में से एक माने जाते हैं। ताहिरा की कैंसर से जंग के दौरान आयुष्मान पति और सच्चे साथी के रूप में उनके साथ खड़े रहे। डायग्नोसिस से इलाज तक, वह हर स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ रहे। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब ताहिरा इस खूबसूरत रिश्ते को खत्म करना चाहती थीं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए अपने साक्षात्कार में ताहिरा ने स्वीकार किया था कि एक समय वह अपने रिलेशनशिप को खत्म करना चाहती थीं। वहीं, उन्हें साथी और कलाकार के रूप में विकसित होने में लंबा समय लगा। ताहिरा ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें आयुष्मान के ऑन-स्क्रीन किसिंग से प्रॉब्लम थी। उन्हें लगता था कि बड़ी से व्हेल घर पर बैठी है क्योंकि वह (ताहिरा) उस समय प्रेग्नेंट थीं और वह हार्मोनल बदलावों से गुजर रही थीं।

tahira kashyap,ayushmann khurrana,ayushmann khurrana wife,ayushmann khurrana marriage,tahira kashyap cancer,entertainment,bollywood ,ताहिरा  कश्यप,आयुष्मान खुराना

आयुष्मान और ताहिरा उस वक्त काफी यंग थे, ऐसे में उनके लिए परिस्थितियों से मुकाबला करने में दिक्कत थी। ताहिरा के मुताबिक, आयुष्मान के पास समय और धैर्य नहीं था कि वह उन्हें अपने साथ ले जाएं जबकि उनके पास यह समझने का धैर्य नहीं था। ताहिरा की मानें तो दोनों को पता था कि इसके पीछे न ही किसी की गलती नहीं थी और न ही किसी तरह का बुरा इरादा था लेकिन दोनों को इस स्थिति का एहसास करने में समय लगा। ताहिरा ने आगे अपनी शादी को खत्म करने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार हार मानी लेकिन आयुष्मान ने ऐसा नहीं किया। वह धीरे-धीरे वह एक साथी के रूप में विकसित हुए। ताहिरा कहती हैं कि इस वक्त वे दोनों जहां हैं, वह सबसे बेस्ट है।

tahira kashyap,ayushmann khurrana,ayushmann khurrana wife,ayushmann khurrana marriage,tahira kashyap cancer,entertainment,bollywood ,ताहिरा  कश्यप,आयुष्मान खुराना

गौरतलब है कि ताहिरा जल्द ही तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर की फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं जिसमें 5 लड़कियां होंगी। उन्होंने निर्देशन की फील्ड में आने से पहले अपने डर पर कहा कि काफी समय तक उन्होंने इस इच्छा के बारे में पति को नहीं बताया। वह नहीं चाहती थीं कि एक शॉर्ट फिल्म बनाकर आयुष्मान को शर्मिंदगी हो।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com