‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान के साथ नजर आ सकती हैं इनमें से एक
By: Geeta Fri, 24 May 2019 2:23:32
हाल ही में निर्माता निर्देशक शूजित सरकार ने अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ऐलान किया है जिसमें वे पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को पेश करने जा रहे हैं। आयुष्मान खुराना इससे पहले उनके साथ ‘विक्की डोनर’ में काम कर चुके हैं, वहीं अमिताभ बच्चन को लेकर उन्होंने पीकू, पिंक और शू बाइट का निर्माण निर्देशन किया है।
इस फिल्म के लिए शूजित बतौर फीमेल लीड यामी गौतम या तापसी पन्नू में से किसी एक को फाइनल कर सकते हैं। इस वक्त दोनों के नाम की चर्चा चल रही है। यामी को बॉलीवुड में शूजित सरकार ‘विक्की डोनर’ के जरिये लाए थे और तापसी ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि शूजित इन दोनों में से किस नायिका को इस बार अपनी फिल्म में प्रस्तुत करेंगे।