‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान के साथ नजर आ सकती हैं इनमें से एक

By: Geeta Fri, 24 May 2019 2:23:32

‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान के साथ नजर आ सकती हैं इनमें से एक

हाल ही में निर्माता निर्देशक शूजित सरकार ने अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ऐलान किया है जिसमें वे पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को पेश करने जा रहे हैं। आयुष्मान खुराना इससे पहले उनके साथ ‘विक्की डोनर’ में काम कर चुके हैं, वहीं अमिताभ बच्चन को लेकर उन्होंने पीकू, पिंक और शू बाइट का निर्माण निर्देशन किया है।

taapsee pannu,yami gautam,ayushmann khurrana,gulabo sitabo,amitabh bachchan,taapsee pannu new movie,yami gautam new movie,ayushmann khurrana new movie,amitabh bachchan news,entertainment,bollywood , यामी गौतम,यामी गौतम,गुलाबो सिताबो,आयुष्मान खुराना,गुलाबो सिताबो,अमिताभ बच्चन

इस फिल्म के लिए शूजित बतौर फीमेल लीड यामी गौतम या तापसी पन्नू में से किसी एक को फाइनल कर सकते हैं। इस वक्त दोनों के नाम की चर्चा चल रही है। यामी को बॉलीवुड में शूजित सरकार ‘विक्की डोनर’ के जरिये लाए थे और तापसी ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि शूजित इन दोनों में से किस नायिका को इस बार अपनी फिल्म में प्रस्तुत करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com