‘गेम ओवर’ पर हावी रही ‘एमआईबी इंटरनेशनल’, पहले दिन हुई इतनी कमाई

By: Geeta Sun, 16 June 2019 08:24:05

‘गेम ओवर’ पर हावी रही ‘एमआईबी इंटरनेशनल’, पहले दिन हुई इतनी कमाई

सलमान खान की भारत के सामने इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई और फिल्मों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें तापसी पन्नू अभिनीत गेम ओवर और हॉलीवुड फिल्म एमआईबी इंटरनेशनल मुख्य रही हैं। इन फिल्मों को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विशेष कमाल नहीं दिखा पाएंगी और यही हुआ भी है। ‘मुल्क’, ‘बदला’, ‘पिंक’ जैसी शानदार फिल्में देने वाली तापसी पन्नू की फिल्म ‘गेम ओवर’ की शुरुआत काफी धीमी रही है। पहले दिन ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए मुंह ताकना पड़ा। फिल्म को समीक्षकों और जिन दर्शकों ने इसे देखा उन्होंने इसकी सराहना की लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन शनिवार को कोई उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज नहीं की गई। मूल रूप से साउथ की इस फिल्म को एक साथ तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था।

taapsee pannu,game over,game over box office,mib international,mib international box office,entertainment,bollywood ,तापसी पन्नू,गेम ओवर,एमआईबी इंटरनेशनल,बॉक्स ऑफिस

फिल्म तमिल, तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी प्रदर्शित की गई है। फिल्म ने पहले दिन हिन्दी वर्जन में कुल 50 लाख रुपये की कमाई की है। ये आंकड़ा बेहद कम है। ‘बदला’ के बाद तापसी पन्नू की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। तापसी की फिल्मों की वेराइयटी को देखते हुए भी इससे काफी उम्मीद थी। ये फिल्म एक सुपरनेचुरल, सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें तापसी ने एक गेम डिजायनर की भूमिका निभाई है।

taapsee pannu,game over,game over box office,mib international,mib international box office,entertainment,bollywood ,तापसी पन्नू,गेम ओवर,एमआईबी इंटरनेशनल,बॉक्स ऑफिस

वहीं दूसरी ओर गेम ओवर के साथ प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल ने जरूर कुछ दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि हॉलीवुड की फिल्मों को एवेंजर्स एंडगेम के बाद कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही है। पिछले माह में प्रदर्शित हुई और इस माह में प्रदर्शित हो चुकी हॉलीवुड की फिल्मों को असफलता ही मिल रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com