बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारिक साबित हो सकती है सोन चिडिय़ा, दूसरा ट्रेलर जारी

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 08:25:49

बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारिक साबित हो सकती है सोन चिडिय़ा, दूसरा ट्रेलर जारी

आगामी 1 मार्च को प्रदर्शित होने वाली सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोन चिडिय़ा (Son chiriya)’ का दूसरा ट्रेलर (Son chiriya Second Trailer) जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 58 सैकण्ड के इस ट्रेलर में फिल्म के सभी महत्वपूर्ण सितारे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत एक शादी से होती है जहाँ डकैत आकर लूट लेते हैं। इस ट्रेलर को तरण आदर्श ने जारी किया है।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, सोन चिडिय़ा के नए ट्रेलर को देखने के बाद अब और भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है, जो इससे पहले दर्शकों को उड़ता पंजाब, इश्किया और डेढ़ इश्किया दे चुके हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी के अन्तर्गत किया है।

ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है जिसको देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारिक साबित हो सकती है। ट्रेलर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है। पहले यह फिल्म 8 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन फिर इसके निर्माताओं ने इसकी प्रदर्शन तिथि में बदलाव करते हुए इसे 1 मार्च को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। सुशांत सिंह राजपूत परदे पर पहली बार डकैत की भूमिका में नजर आएंगे इससे पहले वे हमेशा लवर बॉय की भूमिका में ही नजर आए हैं। उनकी पिछली फिल्म केदारनाथ का निर्माण भी रॉनी स्क्रूवाला ने ही किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com