राजनीति में आते ही फिल्म से दूर हुए सन्नी देओल, बेटे की फिल्म पर पड़ा असर
By: Geeta Thu, 20 June 2019 1:07:54
हाल ही में लोकसभा 2019 के चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर पहली बार सांसद बने सन्नी देओल (Sunny Deol) के राजनीतिक क्षेत्र में आते ही उनके फिल्म करिअर में व्यवधान आना शुरू हो गया है। कुछ दिनों पूर्व ही सन्नी ने दो ट्वीट करके बताया था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। सन्नी के राजनीति में आने से सबसे बड़ा नुकसान उनके बेटे करण देओल को हो रहा है। इसके चलते उनकी डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ आगे सरकती जा रही है।
The wait may have become longer but it will be worth it! #PalPalDilKePaas will now release on 20th September #KaranDeol #SahherBambba @ZeeStudios_ @SunnySuperSound pic.twitter.com/ad4P8Ybig2
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 18, 2019
गौरतलब है कि सन्नी देओल अपने बेटे करण देओल को ‘पल पल दिन के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू करवा रहे हैं। पिछले दो साल से वे इस फिल्म को तैयार कर रहे हैं लेकिन फिल्म पूरी नहीं हो पा रही है। वैसे यह फिल्म गत वर्ष प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन समय पर शूट पूरा न होने के चलते इसे आगे बढ़ाया गया। इसके अतिरिक्त इस फिल्म को वितरित करने के लिए कोई बड़ा कॉपोरेट स्टूडियो नहीं मिल रहा था। फरवरी में सन्नी देओल के साथ जी स्टूडियो ने हाथ मिलाया तब सन्नी ने ट्वीट के जरिये इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि 19 जुलाई घोषित की थी। लेकिन अब उनके राजनीति में सक्रिय होने के कारण यह फिल्म एक बार फिर से लेट हो गई है। सन्नी ने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि यह फिल्म 19 जुलाई को नहीं अपितु 20 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
सनी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है लेकिन यह इंतजार के लायक होगा। ‘पल पल दिल के पास’ अब 20 सितंबर को रिलीज होगी।’ फिल्म से सनी के बेटे करण के अलावा सहर बांबा भी आगाज करने जा रही हैं। वह करण की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी।
Weekend with my teams at Gurdaspur who worked hard for my victory. pic.twitter.com/NuiMTg8Z84
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 16, 2019
Meeting teams from Gurdaspur and Batala who are all charged up to work for betterment of our constituency. pic.twitter.com/p4JRzvLhJn
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 17, 2019