फिल्‍म की शूटिंग पर मेट्रो से पहुंचे सनी देओल के बेटे करण, Video वायरल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Feb 2019 12:52:20

फिल्‍म की शूटिंग पर मेट्रो से पहुंचे सनी देओल के बेटे करण, Video वायरल

बॉलीवुड (Bollywood) एक्‍टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। फोटो में करण देओल (Karan Deol) मुंबई की मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। हम आपको बता दे यह वीडियो कोई फिल्म की शूटिंग की नहीं है बल्‍कि असल जिंदगी की है जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर धमला मचा रही है। बता दें कि करण (Karan Deol) जल्‍द ही अपनी पहली फिल्‍म 'पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas)' से बॉलीवुड में डेब्‍यू (Bollywood Debut) करने जा रहे हैं।

करण इसी फिल्‍म की शूटिंग करने के लिए मेट्रो से जा रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस वीडियो के पीछे की सच्‍चाई को बयां करते हुए एक सूत्र ने खुलासा किया कि सुबह के समय रोड पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है इसलिए सेट पर पहुँचने के लिए करण को मेट्रो से जाना ज्‍यादा ठीक लगता है। शूट अंधेरी में चल रहा है जो ज्यादातर सुबह जल्दी शुरू होता है और देर शाम तक चलता है।

बता दे, सनी देओल ने निर्देशक के तौर पर अपनी तीसरी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ शुरू की थी, जिसमें वे अपने बड़े बेटे करण देओल को डेब्यू करवाने जा रहे थे। पिछले दो साल से बन रही इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अब सनी देओल जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही सनी अब फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए सही तारीख की तलाश कर रहे हैं।

bollywood,sunny deol,karan deol,karan deol in metro,viral video,pal pal dil ke paas ,बॉलीवुड,सोशल मीडिया,सनी देओल,करण देओल,पल पल दिल के पास,बॉलीवुड में डेब्‍यू

बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि सनी देओल ने मनाली में फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग की है। वह इस महीने फिल्म का अगला बड़ा शेड्यूल शुरू करने वाले हैं। चूंकि यह उनके बड़े बेटे की पहली फिल्म है, इसलिए वह कुछ भी गलत नहीं करना चाहते हैं, जिसके चलते वे फिल्म को पूरा करने में वक्त ले रहे हैं। सनी ‘पल पल दिल के पास’ को वर्ष के मध्य में त्यौहारी सीजन के दौरान प्रदर्शित करने में दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तारीख को उन्होंने इसके लिए सही तौर पर लॉक नहीं किया है। सनी ने अपनी इस फिल्म का शीर्षक अपने पिता धर्मेन्द्र की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के सुप्रसिद्ध गीत ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो, यह कहती हो . . .’ से लिया है। विजय आनन्द के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यह गीत राखी और धर्मेन्द्र पर फिल्माया गया था। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा ने खलनायक की भूमिका अदा की थी, हालांकि तब तक वे नायक के तौर पर भी अपनी पारी की शुरूआत कर चुके थे। सत्तर के दशक में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com