‘बेताब’ के जमाने में कहाँ होती थी नेपोटिज्म की बातें: सन्नी देओल

By: Geeta Fri, 03 May 2019 5:18:14

‘बेताब’ के जमाने में कहाँ होती थी नेपोटिज्म की बातें: सन्नी देओल

इस शुक्रवार 3 मई को अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म ‘ब्लैंक’ का प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म की दर्शक काफी तारीफें कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सन्नी देओल ने दमदार वापसी की है। हालांकि लोअर बजट में बनी इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रमोट किया जा रहा है। ब्लैंक के प्रदर्शन से पूर्व ही सन्नी देओल ने पिता धर्मेन्द्र की तर्ज पर राजनीति में अपना कदम रखा है।

सन्नी देओल इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी राजनीतिक शुरूआत के लिए चर्चा में हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले जब उनके बेटे करण देओल के लांच को नेपोटिज्म से जोड़ा गया तो उन्होंने कहा, मुझे भी पापा ने बेताब से लांच किया था। तब के जमाने में नेपोटिज्म की बात कहाँ होती थी। यह आज के जमाने में हो गया है कि आए दिन टॉक ऑफ द टाउन के लिए अलग-अलग टॉपिक्स आते रहते हैं। लोग यहाँ ऊबते नहीं हैं। रहा सवाल फिल्मी परिवार से लांच होने वाले टैलेंट का तो बॉलीवुड में जिसमें टैलेंट होता वो ही सस्टेन कर पाता है।

गौरतलब है कि सन्नी देओल अपने बेटे करण देओल को ‘पल पल दिल के पास’ के जरिये लांच करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को लेना चाहते थे। पर वह हो नहीं पाया। सन्नी देओल ने खुद अमृता सिंह के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com