‘पैलवान’: 15 साल बाद विलन के किरदार में नजर आएंगे सुनील शेट्टी
By: Geeta Fri, 24 May 2019 5:08:26
हिन्दी फिल्मों के जाने माने सितारे सुनील शेट्टी इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। सोनू सूद और विवेक ओबेराय के बाद वे बॉलीवुड के तीसरे ऐसे बड़े सितारे हैं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर खलनायक काम करते नजर आएंगे। सुनील ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि पहली कन्नड़ फिल्म ‘पैलवान’ में किच्चा सुदीप के साथ काम कर रहा हूँ।
उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, मैं अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘पैलवान’ का पहला पोस्टर शेयर कर रहा हूँ। इस फिल्म पर मैंने किच्चा सुदीप और निर्देशक एस.कृष्णा के साथ काम किया है। आप दोनों के साथ दोबारा काम करने की आशा करता हूँ।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का पहला कट देखने के बाद ही यह पोस्टर जारी किया गया है। गौरतलब है कि बतौर खलनायक सुनील शेट्टी 15 वर्ष पूर्व शाहरुख खान अभिनीत ‘मैं हूँ ना’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशक फराह खान ने किया था। इस फिल्म के बाद वे कभी किसी फिल्म में बतौर खलनायक नजर नहीं आए।