कपिल के शो में ‘भारत’ का प्रमोशन करेंगे सुनील ग्रोवर, साथ होंगे सलमान खान

By: Geeta Fri, 22 Feb 2019 3:38:54

कपिल के शो में ‘भारत’ का प्रमोशन करेंगे सुनील ग्रोवर, साथ होंगे सलमान खान

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। सुनील ग्रोवर के साथ विवाद, उसके बाद डिप्रेशन और एक असफल शो के बाद कपिल शर्मा पुन: सक्रिय हुए हैं। इन दिनों इनका शो टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे है। दर्शकों को इसका पूरा समर्थन मिल रहा है। खबर है कि कपिल के पुराने साथी और कभी अच्छे दोस्त रहे सुनील ग्रोवर एक बार फिर उनके शो में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बार सुनील एक्टर के तौर पर नहीं अपितु मेहमान के तौर पर शो में पहुंचेंगे।

sunil grover,Salman Khan,bharat,kapil sharma show,bharat promotion,katrina kaif,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सुनील ग्रोवर,सलमान खान,भारत,कपिल शर्मा शो,कटरीना कैफ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ज्ञातव्य है कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में एक अहम किरदार निभा रहे हैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वो कपिल के शो में पहुँचेंगे। सुनील के साथ फिल्म के मुख्य सितारे सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मौजूद होंगे।

sunil grover,Salman Khan,bharat,kapil sharma show,bharat promotion,katrina kaif,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सुनील ग्रोवर,सलमान खान,भारत,कपिल शर्मा शो,कटरीना कैफ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जो सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है बना चुके हैं। यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। गौरतलब है कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के मध्य 2017 में झगड़ा हुआ था जब कपिल की टीम आस्ट्रेलिया से एक शो करके लौट रही थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com