स्कूली दोस्तों की शार्ट फिल्म में काम कर रही हैं सुहाना खान, बॉलीवुड में आने की है चाहत

By: Geeta Thu, 13 June 2019 7:37:27

स्कूली दोस्तों की शार्ट फिल्म में काम कर रही हैं सुहाना खान, बॉलीवुड में आने की है चाहत

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह कार की आगे वाली सीट पर बांयी ओर बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में वे गर्दन टेढ़ी करके पीछे की सीट की ओर देखती नजर आ रही हैं। यह मोनोक्रॉम तस्वीर सुहाना खान के एक फैन क्लब पेज से शेयर हुई है। इसका कैप्शन है, सुहाना खान का शॉर्ट फिल्म का एक सीन। यह बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इस शॉर्ट फिल्म को स्कूल सुहाना के दोस्त बना रहे हैं। शाहरुख पहले ही बता चुके हैं कि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। जबकि उनके बेटे आर्यन निर्देशक बनना चाहते हैं। अब इस शॉर्ट फिल्म को देखकर लगता है कि उन्होंने अभिनेत्री बनने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पिछले साल भी सुहाना की ऐसी ही तस्वीरें वायरल हुई थीं। तब भी वह दोस्तों के साथ शूटिंग कर रही थीं।

सुहाना खान यूके में पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन फिल्मों और बॉलीवुड के लिए उनकी चाहत उनकी तस्वीरों और सोशल मीडिया एक्टिविटी से झलकती रहती है। पिछले दिनों वह कोलकाता आई हुई थीं।

जहां उन्होंने मां गौरी खान के साथ एक फैमिली फ्रेंड की शादी में हिस्सा लिया। सुहाना का डांस वीडियो भी वायरल हुआ था। शादी में सुहाना साड़ी पहनकर पहुंची थीं और लहंगे में भी उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। दरअसल सुहाना खान काफी पापुलर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फालोइंग काफी ज्यादा है। लोगों के उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com