अगले साल फ्लोर पर आएगी ‘स्त्री-2’, चेहरे पुराने, कहानी नई

By: Geeta Mon, 06 May 2019 12:59:36

अगले साल फ्लोर पर आएगी ‘स्त्री-2’, चेहरे पुराने, कहानी नई

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल आगामी वर्ष शूट के लिए तैयार होगा। 2018 में प्रदर्शित हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। अब मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सीक्वल में स्टारकास्ट नहीं बदलेंगे। इन दिनों पटकथा पर काम किया जा रहा है। कहानी फाइनल होते ही प्री प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

निर्माताओं का कहना है कि उन्हें फिल्म बनाने की जल्दी नहीं है। वे इस फिल्म पर आगामी वर्ष काम शुरू करेंगे। फिल्म के पहले भाग में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपार शक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने अहम् किरदार निभाये थे। दूसरे भाग में भी इन सभी को कास्ट किया जाएगा। चेहरे सारे पुराने होंगे लेकिन कहानी बिलकुल नई होगी।

stree 2,stree sequel,rajkummar rao starrer,shraddha kapoor,film stree,stree director amar kaushik,producer dinesh vijan,bollywood,entertainment ,स्त्री,स्त्री 2,राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,अमर कौशिक,दिनेश विजन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि फिल्म के पहले भाग का क्लाइमैक्स दर्शकों को थोड़ा कन्फ्यूजिंग लगा था। हर किसी के मन में सवाल था कि अब आगे क्या होगा। हमने जानबूझकर फिल्म इस तरह खत्म की थी ताकि इसके सीक्वल पर काम किया जा सके। भाग-2 में हम श्रद्धा कपूर के किरदार के बारे में विस्तार से बताएंगे। पूरी फिल्म श्रद्धा कपूर के इर्दगिर्द घूमेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com