जब मैं सोकर उठती हूं तो मेरा पति बिस्तर पर नहीं होता : सोनम कपूर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Sept 2019 1:46:46

जब मैं सोकर उठती हूं तो मेरा पति बिस्तर पर नहीं होता : सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द जोया फैक्टर (The Zoya Factor) के प्रमोशन में बिजी हैँ। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सोनम कपूर इंडियन क्रिकेट टीम का लकी चार्म बनती नजर आई हैं। वही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवभारत टाइम्स से बात करते हुए सोनम ने अपने शादी, करियर, फिल्म के बारे में कई बात बताई। इस दौरान सब सोनम से पूछा गया आपके और आनंद के बीच किस बात को लेकर असहमति होती है?

sonam kapoor,sonam kapoor interview,the zoya factor,sonam kapoor new movie,the zoya factor movie,movie promotion,entertainment,bollywood news in hindi ,सोनम कपूर,द जोया फैक्टर

इसके जवाब में सोनम ने कहा कि असल में आनंद सुबह चार या कभी-कभी साढ़े तीन बजे सोकर उठते हैं। उनका काम बहुत सुबह से शुरू हो जाता है। हालांकि मैं भी देर से उठनेवालों में से नहीं हूं, मगर साढ़े तीन-चार बजे तो उठ नहीं पाती। मैं जब भी सुबह उठती हूं, तो मेरा पति बिस्तर पर नहीं होता। यही एक चीज है, जो हमारे बीच सहमति नहीं बनाती। उनको रात को कहीं बाहर जाना पसंद नहीं है। मुझे भी नहीं है, मगर वह तो बिलकुल भी नहीं जाते, क्योंकि उन्हें अल सुबह उठना पड़ता है। दस बजे तो वह नींद की दुनिया में पहुंच चुके होते हैं। हम रात को पार्टियों में भी नहीं जाते।

आपको बता दें 'द जोया फैक्टर' अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है। फिल्म में सोनम के साथ द्लकर सलमान भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com