‘बोले चूडिय़ाँ’ में नवाज के साथ रोमांस करेंगी ‘दबंग गर्ल’, भाई का होगा निर्देशन

By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 08:18:37

‘बोले चूडिय़ाँ’ में नवाज के साथ रोमांस करेंगी ‘दबंग गर्ल’, भाई का होगा निर्देशन

वर्ष 2019 सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। इन दिनों वे पंजाब में अपनी फिल्म ‘खानदानी सफाखान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं इस फिल्म के अतिरिक्त उनके पास इस वक्त दबंग-3 (Dabangg 3), मिशन मंगल (Mission Mangal) और कलंक (Kalank) जैसी फिल्में हैं जो इसी वर्ष प्रदर्शित होने हैं। अब उन्हें एक और फिल्म का प्रस्ताव दिया गया है, जिसके लिए उनकी आधिकारिक अनुमति मिलनी बाकी है। यह फिल्म है ‘बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan)’ जिसमें उनके साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) रोमांस करते नजर आएंगे और इस फिल्म से नवाज के छोटे भाई शम्स सिद्दीकी (Shamas Nawab Siddiqui) बॉलीवुड में बतौर निर्देशक प्रवेश करेंगे। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म की पटकथा पसन्द आई हैं, लेकिन अभी उन्होंने अपनी व्यस्तताओं के चलते इस फिल्म के कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

bole chudiyan,shamas nawab siddiqui,sonakshi sinha,nawazuddin siddiqui,sharddha kapoor,kalank,Salman Khan,dabangg 3,Akshay Kumar,mission mangal,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बोले चूडिय़ाँ,सोनाक्षी सिन्हा,दबंग-3,मिशन मंगल,कलंक,खानदानी सफाखान,नवाजउद्दीन सिद्दीकी,शम्स सिद्दीकी,सोनाक्षी सिन्हा की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan) के समाचार को शम्स सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। इससे पहले वे कई विज्ञापन और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी अपनी झोली में डाले हैं। अब वह फीचर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हेंने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के नाम को फाइनल किया है। उनका मानना है कि सोनाक्षी इस किरदार के लिए बिलकुल फिट हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की नवाजउद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के साथ पहली फिल्म होगी।

bole chudiyan,shamas nawab siddiqui,sonakshi sinha,nawazuddin siddiqui,sharddha kapoor,kalank,Salman Khan,dabangg 3,Akshay Kumar,mission mangal,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बोले चूडिय़ाँ,सोनाक्षी सिन्हा,दबंग-3,मिशन मंगल,कलंक,खानदानी सफाखान,नवाजउद्दीन सिद्दीकी,शम्स सिद्दीकी,सोनाक्षी सिन्हा की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर पहले समाचार आए थे जिनमें कहा गया था कि फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को अप्रोच किया गया है और उन्हें यह फिल्म पसन्द आई है। इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म को करने में कोई रुचि नहीं दिखाई शायद इसकी वजह उनकी दूसरी फिल्मों में व्यस्तता रही हो।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com