शिल्पा शेट्टी को ऑफर हुए थे 10 करोड़ रुपये, एक झटके में ठुकरा दिए, जानें क्या थी वजह

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Aug 2019 4:08:09

शिल्पा शेट्टी को ऑफर हुए थे 10 करोड़ रुपये, एक झटके में ठुकरा दिए, जानें क्या थी वजह

फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में अपना फिटनेस एप लॉन्च किया है। बता दे, शिल्पा शेट्टी अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। वो रेगुलर वर्कआउट करती हैं। अक्सर योगा करते हुए उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। वही अब खबर है कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल का एड ऑफर हुआ था लेकिन 44 साल की शिल्पा ने ये एड करने से मना कर दिया। इस एड के लिए शिल्पा को 10 करोड़ ऑफर हुए थे।

Shilpa Shetty,shilpa shetty ad,shilpa shetty film,nikamma,sabbir khan,shilpa shetty news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,शिल्पा शेट्टी, निकम्मा, शब्बीर खान

खबर है कि एक आयुर्वेदिक कंपनी ने शिल्पा को इस एड के लिए ऑफर दिया था लेकिन शिल्पा ने मना कर दिया। मिड-डे से बातचीत में शिल्पा ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो। जब पिल्स और फेड डाइट्स तुरंत परिणाम का वादा करती हैं, तो वो लुभावना हो सकता है, लेकिन कुछ भी अपनी अच्छी दिनचर्या और सही खाने को मात नहीं दे सकता। लंबे समय में लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन बेहतर काम करता है।' शिल्पा का कहना है कि जिस चीज पर वो खुद विश्वास नहीं करतीं, उसका प्रमोशन नहीं कर सकतीं।

Shilpa Shetty,shilpa shetty ad,shilpa shetty film,nikamma,sabbir khan,shilpa shetty news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,शिल्पा शेट्टी, निकम्मा, शब्बीर खान

वर्क फ्रंट पर शिल्पा शेट्टी आखिरी बार सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म में नजर आई थीं। इसके बाद शिल्पा ने कई फिल्मों के सॉन्ग में स्पेशल अपीरियंस दी है। फिलहाल वो बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द है बॉलीवुड में कमबैक कर सकती हैं। शिल्पा की कमबैक फिल्म का नाम 'निकम्मा' है । इसमें शिल्पा को ध्यान में रखते हुए ही एक खास रोल लिखा गया है। फिल्म के लीड रोल में अभिमन्यु दासानी और शिरले सेतिया होंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com