डिजिटल प्लेटफार्म पर उतरी शिखा तलसानिया, बड़े परदे पर नहीं मिली फिल्म

By: Geeta Wed, 06 Feb 2019 6:42:08

डिजिटल प्लेटफार्म पर उतरी शिखा तलसानिया, बड़े परदे पर नहीं मिली फिल्म

गत वर्ष बॉलीवुड में कामयाब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री शिखा तल्सानिया (Shikha Talsani) को एक वर्ष में कोई दूसरी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला जिसके चलते अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही वे प्राइम अमेजन की फिल्म में नजर आ सकती हैं।

shikha talsania,gormint,digital debut ,शिखा तल्सानिया,गोर्मिट

‘वीरे दी वेडिंग’ की अभिनेत्री शिखा तलसानिया वेब सीरीज ‘गोर्मिट’ के साथ डिजिटल दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र के अनुसार, शिखा अमेजॉन प्राइम ओरिजिनल सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखेंगी।

shikha talsania,gormint,digital debut ,शिखा तल्सानिया,गोर्मिट

सूत्रों के अनुसार इस शो में मानव कौल और गिरीश कुलकर्णी भी शामिल हुए हैं। राजनीतिक व्यंग्य में शिखा को मानव कौल की टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में देखा जाएगा। कलाकारों ने पहले ही एक साथ शूटिंग शुरू कर दी है। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भी इस शो को करने वाले थे, लेकिन उन्हें अपनी बीमारी के कारण इस शो से बाहर होना पड़ा। उन्होंने पिछले साल अगस्त में यह घोषणा की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com