किआरा हुई करण जौहर की चहेती, लगातार तीसरी फिल्म में आएंगी नजर, मिला सिद्धार्थ मल्होत्रा का साथ
By: Geeta Fri, 03 May 2019 00:07:03
करण जौहर की मेगा बजट लेकिन असफल फिल्म ‘कलंक’ में छोटी से भूमिका में नजर आई किआरा आडवाणी को करण जौहर ने बड़ा मौका दे दिया है। करण ने किआरा को अपने बैनर की बॉयोपिक ‘शेर शाह’ में बतौर नायिका लिया है। इस फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है। निर्माताओं ने इस फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए बताया है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी ऑन स्क्रीन नजर आने वाले हैं। यह फिल्म करगिल युद्द की कहानी होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा करगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले हैं।
यह एक बॉयोपिक है जिसमें जाबांज करगिल हीरो की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। इस फिल्म को विष्णु वरधान निर्देशित करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। हिंदुस्तानी फौज के जांबाज सिपाही विक्रम बत्रा के नाम का कहर दुश्मन की सेना तक में था। उन्हें दुश्मन ‘शेर शाह’ के नाम से पुकारते थे। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
‘अय्यारी’ के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा को हम सेना की यूनिफॉर्म में देखने वाले हैं। किआरा ने हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्माण भी करण जौहर ने किया है। जिसमें दलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। जबकि अक्षय कुमार के ही साथ किआरा अपनी अगली फिल्म ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में भी दिखने वाली है।