शशांक घोष बनाएंगे फ्रेंच फिल्म ‘पॉइंट ब्लैंक’ का हिन्दी रीमेक
By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 5:35:22
अनिल कपूर के बैनर तले दो जबरदस्त फिल्में—वीरे दी वेडिंग और खूबसूरत—बनाने वाले निर्देशक शशांक घोष अब एक फ्रेंच फिल्म को हिन्दी में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार शशांक घोष (Shashanka Ghosh) ने फ्रेंच फिल्म ‘पॉइंट ब्लैंक (Point Blank)’ के रीमेक अधिकार खरीद लिए हैं, जिसे वे अब हिन्दी में बनाने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में प्रदर्शित हुई ‘पॉइंट ब्लैंक (Point Blank)’ ने अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म का कथानक एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमता है जो पुलिस और किलर्स द्वारा पीछा किए जाने के बाद भी अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास करता है। इस फिल्म का निर्देशन फ्रेड कैवे ने किया था।
निर्देशक शशांक घोष की इस रीमेक फिल्म का अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है और न ही इसके सितारों का चयन किया गया है। सिर्फ इस फिल्म के निर्माता का नाम सामने आया है। इस फिल्म का निर्माण एज्योर एंटरटेनमेंट करने जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि निर्माता इस साल के अन्त तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे। इसकी कास्टिंग होनी अभी बाकी है। शशांक इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के अनुरूप तैयार करेंगे।