‘शमशेरा’: अमिताभ की तरह पिता-पुत्र की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर

By: Geeta Tue, 26 Mar 2019 5:44:58

‘शमशेरा’: अमिताभ की तरह पिता-पुत्र की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर

हाल ही में गत वर्ष प्रदर्शित और प्रशंसित हुई फिल्म ‘संजू (Sanju)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नायक की ब्लैक लेडी ट्रॉफी फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने करिअर में 13वें वर्ष से अपनी भूमिका को लेकर अंदाज होने जा रहे हैं। अब तक सीमित दायरे की भूमिकाओं में नजर आए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उन भूमिकाओं में आने की तैयारी कर रहे हैं जिनमें उनको देखने की कल्पना दर्शकों ने नहीं की होगी।

shamshera,ranbir kapoor,amitabh bachchan,alia bhatt,ranbir kapoor movies,ranbir kapoor love affairs,ranbir kapoor net worth,ranbir kapoor alia bhatt love affair,brahmastra,mouni roy,ranbir kapoor double role,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणबीर कपूर,रणबीर कपूर डबल रोल,संजू,संजू रणबीर कपूर,शमशेरा,अमिताभ बच्चन,आलिया भट्ट,मौनी रॉय,रणबीर कपूर  का आलिया  भट्ट से चक्कर,रणबीर कपूर की आलिया से शादी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में सुपर हीरो की भूमिका निभा रहा यह अभिनेता निर्देशक करण मल्होत्रा की ‘शमशेरा’ में दोहरी भूमिका करने जा रहा है। यह उनके करिअर की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें वे दोहरी भूमिका का निर्वाह करेंगे। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में वे पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। यह कुछ वैसी ही होगी जैसी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्मों में उनकी भूमिका हुआ करती थी। अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने भी अपनी कई फिल्मों में पिता-पुत्र की भूमिका अदा की है। वो अपने दोनों किरदारों की शूटिंग एक वक्त पर ही करेंगे। वाणी कपूर (Vani Kapoor) इस फिल्म में उनकी नायिका होंगी।

shamshera,ranbir kapoor,amitabh bachchan,alia bhatt,ranbir kapoor movies,ranbir kapoor love affairs,ranbir kapoor net worth,ranbir kapoor alia bhatt love affair,brahmastra,mouni roy,ranbir kapoor double role,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रणबीर कपूर,रणबीर कपूर डबल रोल,संजू,संजू रणबीर कपूर,शमशेरा,अमिताभ बच्चन,आलिया भट्ट,मौनी रॉय,रणबीर कपूर  का आलिया  भट्ट से चक्कर,रणबीर कपूर की आलिया से शादी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि यह 18वीं सदी की कहानी है, जब भारत अंग्रेजी हुकूमत की गिरफ्त में था। फिल्म की पृष्ठभूमि डकैतों पर आधारित है। उनका कहना है कि उन्होंने कोई ऐसी फिल्म नहीं की थी, जो पूरी तरह से एक्शन पर आधारित हो और अब वह चाहते हैं कि वह हर तरह के रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करें इसलिए उन्होंने यह फिल्म करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष रणबीर कपूर की अयान मुखर्जी निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रदर्शन होगा, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com